Bike Accident in Deoghar Three Youths Injured During Mobile Theft Attempt मोबाइल छीनने के प्रयास में सड़क पर गिरी बाइक, तीन घायल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBike Accident in Deoghar Three Youths Injured During Mobile Theft Attempt

मोबाइल छीनने के प्रयास में सड़क पर गिरी बाइक, तीन घायल

देवघर में एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। यह घटना मोबाइल छिनतई के प्रयास के दौरान हुई। बाइक सवार सतीश यादव ने दो पैदल युवकों को लिफ्ट दी, जिन्होंने उसकी जेब से मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छीनने के प्रयास में सड़क पर गिरी बाइक, तीन घायल

देवघर। देवघर-गिरिडीह सड़क डाक बंगला मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया । बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गए। मामला मोबाइल छिनतई से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें दो पैदल युवकों ने पहले एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और फिर बीच रास्ते में उसके पॉकेट से मोबाइल निकालने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों युवक घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर की है, जब गिरिडीह जिला अंतर्गत मटरूखा गांव निवासी सतीश कुमार यादव बाइक से अपने घर से देवघर आ रहे थे। रास्ते में कटोरिया थाना क्षेत्र के रेल स्टेशन निवासी कृष्ण तुरी और चंदन बाजार निवासी संतोष तुरी पैदल चल रहे थे।

तेज धूप के कारण उन्होंने सतीश यादव से लिफ्ट मांगी, जिस पर सतीश ने सहानुभूति दिखाते हुए बाइक रोक दी और दोनों को बैठा लिया। जैसे ही बाइक डाक बंगला मोड़ के पास पहुंची, तभी बाइक के बीच में बैठे एक युवक ने सतीश यादव की पैंट की जेब में हाथ डालकर महंगा मोबाइल निकालने की कोशिश की। सतीश को जब इस हरकत का आभास हुआ, तो उन्होंने तुरंत बाइक रोकने की कोशिश की। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जुटे और 108 नंबर एंबुलेंस सेवा को सूचना दी गई। एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। बाइक चालक सतीश कुमार यादव को हाथ और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य दोनों युवकों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घायल सतीश कुमार यादव ने अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने जानबूझकर उसे रोका और फिर चलते वाहन में उसकी जेब से मोबाइल निकालने की कोशिश की। सतीश के अनुसार, उनकी जेब में पैसे भी थे, जिससे उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने बाइक रोकने की कोशिश की थी। इस मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अब घायल युवकों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।