Dust Storm Devastates Lohardaga Trees Down Bus Damaged धूल भरी आंधी ने मचायी तबाही, बस पर गिरा पेड़, कोई हताहत नहीं, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsDust Storm Devastates Lohardaga Trees Down Bus Damaged

धूल भरी आंधी ने मचायी तबाही, बस पर गिरा पेड़, कोई हताहत नहीं

लोहरदगा में रविवार को धूल भरी आंधी ने तबाही मचाई। कई पेड़ गिर गए और बस पर एक विशाल आम का पेड़ गिरा। बस पार्क थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आंधी के साथ बारिश की बौछारें भी आईं। पिछले दिनों में मौसम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 4 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
धूल भरी आंधी ने मचायी तबाही, बस पर गिरा पेड़, कोई हताहत नहीं

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में रविवार की शाम धूल भरी आंधी ने तबाही मचा दी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कई पेड़ और डालियां गिर गईं। होर्डिंग और शीट के छप्पर उड़ गए। सदर थाना क्षेत्र के मैना बागीचा नदिया हिंदू हाई स्कूल गेट के समीप विशालकाय आम का पेड़ बाराती बस के ऊपर गिर गया। घटना के समय बस पार्क थी। इसमें कोई भी मौजूद नही था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पेड़ मलबा बस पर से हटाया गया। बस को काफी क्षति पहुंची है। धूल भरी आंधी ने जिले को अस्त-व्यस्त कर दिया।

आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश की बौछारें भी पड़ी हैं। पिछले कुछ दिनों से लगभग रोज ही दोपहर के बाद मौसम का रूख बदल रहा है। बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाओं से जान-माल का नुकसान हुआ है। अब आंधी तबाही मचा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।