साइबर ठगी के मामले में यूपी पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में यूपी पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी के मास्टरमाइंड विशाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया। वह भोले-भाले लोगों से बैंक खाता और एटीएम लेकर ठगी करता था। पुलिस उसकी गैंग...

स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में पुलिस ने की छापेमारी जिले के बरौली व मांझा से गैंग ऑपरेट करता है आरोपित युवक मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साइबर ठगी के मामले में युवक को हिरासत ले लिया। उक्त आरोपित विशाल कुशवाहा साइबर ठगी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार वह भोले- भाले लोगों को बहला फुसलाकर उनका बैंक खाता व एटीएम ले लेता है।
उस खाते में ठगी की राशि मंगाकर इसके गैंग में शामिल युवक एटीएम से राशि निकाल लेते हैं। कैश राशि निकालने के बाद ये अपना कमीशन निकालकर अपने आकाओं तक पहुंचा देता है। पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर उससे बातचीत करने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके गैंग में 15-20 युवक शामिल हैं जो एटीएम से राशि निकालने में मदद करते हैं। ज्ञात हो कि इस गैंग के लिए काम करने वाले ही एक सदस्य शिवजी प्रसाद को पांच दिन पूर्व ही छतीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि अभी पुलिस ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर रही है। मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि यूपी के गोंडा जिले की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।