प्रसिद्ध कंबल वाले बाबा से उपचार के लिए उमड़े हजारों लोग
, रासलीला से माहौल हो रहा पुलकित हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य व दिव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य व दिव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ और रासलीला में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। महायज्ञ के दौरान रविवार को प्रसिद्ध कंबल वाले बाबा से उपचार के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचे। कंबल वाले बाबा से उपचार को लेकर पहुंची अप्रत्याशित भीड़ से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोग कम्बल वाले बाबा से पहले उपचार या अपने रोग दिखाने के लिए उतावले नजर आए। व्यवस्था में लगे महायज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत करना पड़ा।
वहीं महायज्ञ समिति के सदस्य हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कंबल वाले बाबा सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक मरीजों का उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि कंबल वाले बाबा की विशेष ख्याति है वे पैरालिसिस समेत अन्य रोगों का उपचार कंबल के माध्यम से करते है। इधर सुबह होते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ से यज्ञ स्थल पुलकित नजर आ रहा है। सैंकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष धर्मानुरागी यज्ञ मंडप की धार्मिक भाव से परिक्रमा कर रहे है। महायज्ञ को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में विशेष धार्मिक चहल पहल का वातावरण देखा जा रहा है। शाम को श्रीमद भागवत कथा में गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी के ओजपूर्ण प्रवचन से माहौल पुलकित नजर आ रहा है। इस मौके पर मुख्य यजमान हीरा सिंह, राजकुमारी देवी, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, धनंजय सिंह, नीरज सिंह टप्पू, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रवि सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, हरिवंश राय, रमण कुमार सिंह, चैतन्य कुमार, संदीप कुमार, गुलशन कुमार, उमाशंकर सिंह, नयन सिंह, सतीश सोनी, राम प्रवेश सिंह, सुमन साह, बबलू तांती, रजनीगंधा, अनन्या, मिस्टी, संकट मोचन, राहुल झा आदि समेत अनेक धर्मानुरागी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।