Fire Breaks Out in Hadrukh Two Shops Destroyed No Casualties Reported दो दुकानों में आग से हजारों का सामान जला, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Breaks Out in Hadrukh Two Shops Destroyed No Casualties Reported

दो दुकानों में आग से हजारों का सामान जला

Orai News - कुठौंद। हदरुख में रविवार दोपहर मरोड़ा रोड स्थित दो दुकानों में आग लग गई। दो दुकानों में आग से हजारों का सामान जला

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 5 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
दो दुकानों में आग से हजारों का सामान जला

कुठौंद। हदरुख में रविवार दोपहर मरोड़ा रोड स्थित दो दुकानों में आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे पर तब तक दोनों दुकानों का सारा सामान जल गया। आग लगने की वजह होटल की भट्टी से निकली चिंगारी बताई जा रही है। लोगों की माने तो आग की शुरूआत धर्मेंद्र सिंह के होटल से हुई, होटल में जल रही भट्ठी की चिंगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि धर्मेंद्र सिंह ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया है। धर्मेंद्र की होटल के ठीक बगल में दीपु जोशी की किराने की दुकान है जिसमें देखते ही देखते आग ने दोनों दुकानों को चपेट में ले लिया।

धर्मेंद्र सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गांव के पियूष, मोहित समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने में मदद की। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों दुकानों का सारा सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अवधेश, महेंद्र पांडे, छोटू पांडे सहित अनेक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में सहयोग किया। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।