Summer Special Train from Chapra to Anand Bihar Weekly Service Begins छपरा-थावे रूट से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSummer Special Train from Chapra to Anand Bihar Weekly Service Begins

छपरा-थावे रूट से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टी के दौरान दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने छपरा-थावे रूट से आनंद बिहार तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। यह ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
छपरा-थावे रूट से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

- प्रत्येक बुधवार को छपरा से और प्रत्येक गुरुवार को आनंद बिहार से चलेगी विशेष ट्रेन - गर्मी की छुट्टी बीताने दिल्ली जाने वाले जिले के लोगों को आवागमन की मिलेगी सुविधा खबर के साथ फोटो संख्या 68 है कैप्शन- छपरा-थावे रेलखंड के थावे जंक्शन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन पर उतरते चढ़ते यात्री (फाइल फोटो) गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि गर्मी की छुट्टी में दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए छपरा-थावे रूट से आनंद बिहार तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है। यह विशेष ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार को छपरा जंक्शन से तो 15 मई से 17 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार को आनंद बिहार टर्मिनल से चलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05113 छपरा-आनंद बिहार समर स्पेशल ट्रेन पहली बार अप साइड से 14 मई को छपरा जंक्शन से दोपहर 3:45 बजे खुलेगी। जिसके बाद छपरा कचहरी, मसरख होते हुए शाम 5:17 बजे दिघवा दुबौली व शाम 6:20 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी। उसके बाद यह स्पेशल ट्रेन तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, साहजहानपुर, बरैली, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन 2:25 बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह डाउन साइड से पहली बार इस समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05114 का परिचालन 15 मई को आनंद बिहार टर्मिनल से शाम 4:00 बजे खुलेगी। इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरैली, सहजहानपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए अगले दिन सुबह 10:15 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 11:40 बजे दिघवा दुबौली, 12:13 बजे मसरख, 1:18 बजे छपरा कचहरी व 2:00 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए उक्त समर स्पेशल ट्रेन में जनरल के छह, स्लीपर के 10, थ्री एससी के 3, टू एसी के 1 व दिव्यांग के दो कोच सहित 22 कोच लगाए गए हैं। थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट की बुकिंग चार मई से शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।