Terror Attack Impacting Amarnath Yatra Registration After Pahalgam Incident आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण में आई गिरावट, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTerror Attack Impacting Amarnath Yatra Registration After Pahalgam Incident

आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण में आई गिरावट

Bagpat News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदनों में भारी गिरावट आई है। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद लोगों में डर बढ़ गया है। पहले 40-50...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 5 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण में आई गिरावट

बागपत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब अमरनाथ यात्रा पर दिखने लगा है। घटना के बाद जिले में इसके लिए आवेदनों की संख्या में काफी गिरावट आई है। जिसके चलते बैंक शाखाओं में भी भीड़ कम हुई है। स्वास्थ्य जांच कराने के लिए भी इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस आतंकी घटना के बाद से देश में आक्रोश पनपा हुआ है। हर ओर धरना-प्रदर्शन हो रहे है। इस आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा भी पड़ने लगा है।

घटना से पहले जहां जिले में प्रतिदिन मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए 40 से 50 आवेदन हो रहे थे। वहीं, आतंकी हमले के बाद से अब तक केवल 50 लोगों ने ही पंजीकरण कराया है। आवेदकों की संख्या में आई इस गिरावट को लोग पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर देख रहे हैं। पहलगाम हमले के पहले 450 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसकी मुख्य वजह यह भी बताई जा रही है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जहां आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला बोला था, उससे केवल 15 किमी आगे ही अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप स्थापित होता है। जिले में बीते 15 अप्रैल से प्रारंभ हुई अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हुआ। इसके लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। 38 दिन की तीर्थयात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होनी है। जिसमें से एक पहलगाम से शुरू होती है। पहलगाम मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबा मार्ग है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद फिटनेस जांच कराने के लिए चंद लोग ही आ रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।