Grand Celebration of Janaki Jayanti at Janaki Temple in Punoura Dham पुनौराधाम से निकलेगी पंच कोसी परक्रिमा यात्रा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGrand Celebration of Janaki Jayanti at Janaki Temple in Punoura Dham

पुनौराधाम से निकलेगी पंच कोसी परक्रिमा यात्रा

सीतामढ़ी में जानकी नवमीं के उपलक्ष्य में जानकी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 5 को पुनौरा धाम से पंचकोसी परक्रिमा निकाली जाएगी, जिसमें मां जानकी की मूर्ति और राजा जनक सहित अन्य देवी-देवताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 5 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
पुनौराधाम से निकलेगी पंच कोसी परक्रिमा यात्रा

सीतामढ़ी। जानकी नवमीं के उपलक्ष्य में भव्य रूप से जानकी जन्मोत्सव मनाने को लेकर पुनौरा धाम स्थित प्राकट्य स्थली जानकी मंदिर में तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर के महंत कौशल किशोर दास की अगुआई में 05 को पुनौरा धाम से पंचकोसी परक्रिमा निकाली जायेगी। रथ पर सवार मां जानकी के जन्म से संबंधित मूर्ति होगी। इसमें हल जोतते हुए राजा जनक के साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्ति होगी। परक्रिमा में जानकी जी का डोला यात्रा मंदिर परिसर से पुंडरीक आश्रम होते हुए पंच मंदिर चौक से खैरवा चौक, इस्लामपुर, कचबछीपुर होते हुए हलेश्वर नाथ मंदिर पैदल जायेगी। जहां सभी साधु, संतो व भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था हलेश्वर नाथ मंदिर द्वारा की गई है।

फिर भवदेवपुर होते हुए वापस पुनौरा जानकी मंदिर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।