Police Arrest Four Including Two Minors in Attack on Police Jeep in Samastipur पुलिस जीप पर हमला मामले में दो नाबालिग समेत 4 धराये, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrest Four Including Two Minors in Attack on Police Jeep in Samastipur

पुलिस जीप पर हमला मामले में दो नाबालिग समेत 4 धराये

समस्तीपुर में शनिवार को पुलिस जीप पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने जीप पर पथराव किया और सड़क जाम कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 5 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस जीप पर हमला मामले में दो नाबालिग समेत 4 धराये

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में शनिवार को पुलिस जिप पर हुए हमले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत चार को गिरफ्तार किया है। शनिवार दोपहर नगर थाने की जीप पर हमला कर लोगों ने घंटो सड़क जामकर आगजनी की थी। जिनमें दो किशोर भी शामिल है। बता दें कि शनिवार दोपहर पुलिस लिखे एक चार चक्का वाहन से ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये थे। इस दौरान पुलिस लिखी गाड़ी वहां से निकल गयी थी। तभी पीछे से आ रहे नगर थाने की एक जीप को स्थानीय लोगों ने घेर लिया व उसपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और सड़क जामकर नारेबाजी की थी।

मामले को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि अन्य दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गोलीकांड मामले में एक नामजद आरोपी धराया समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में शुक्रवार की देर रात जमीनी विवाद में हुए गोलीबारी की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना में दो गोली व एक खोखा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुसारी के ही स्व. उमेश राय के पुत्र बलवंत राय के रूप में की गई है। बता दें कि आपसी विवाद कुछ लोगों ने भुसारी गांव के कामेश्वर राय के पुत्र चंदन गोली मार दी थी। जख्मी कर दिया था। जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आपसी पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में नामजद एक अभियुक्त बलवंत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।