18-Year-Old Student Murdered During Cricket Dispute in Rasulpur क्रिकेट के विवाद में इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News18-Year-Old Student Murdered During Cricket Dispute in Rasulpur

क्रिकेट के विवाद में इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या

Bulandsehar News - 3क्रिकेट के विवाद में इंटरमीडिएट छात्र की हत्या क्रिकेट के विवाद में इंटरमीडिएट छात्र की हत्या क्रिकेट के विवाद में इंटरमीडिएट छात्र की हत्या क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 5 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट के विवाद में इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या

अहार। अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक 18 वर्षीय छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। छात्र रविवार को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए पास के स्कूल में गया था। वहां हुए झगड़े में उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी शक्ति सिंह पुत्र नेमपाल सिंह बीके पब्लिक स्कूल जहांगीराबाद में इंटरमीडिएट का छात्र था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ चांसी स्थित स्कूल परिसर में क्रिकेट खेलने के लिए गया था।

वहां क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर उसका झगड़ा दोस्त से हो गया था। परिजनों का आरोप है कि उसके पुत्र शक्ति की पीट पीटकर हत्या की गयी है। पिटाई से बेसुध होकर वह स्कूल ग्राउंड में गिर गया था।जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और शक्ति को इलाज के लिए ऊंचागांव अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शक्ति तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्कूल में नहीं लगे कैमरे,बाउंड्री वॉल रही टूट क्षेत्र के गांव चांसी स्थित आदर्श जनता हाईस्कूल चांसी में शक्ति अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था।जहाँ झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी गयी।स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए है,पिछले हिस्से की बॉउंड्रीवॉल भी टूटी हुई है।स्कूल पिछले कई बर्षो से बंद पड़ा है जिसके कारण शराबियों का हुड़दंग स्कूल परिसर में लगा रहता है।स्कूल ग्राउंड में जगह जगह शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराये गये है।परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अनु प्रताप सिंह,थाना प्रभारी अहार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।