Three Arrested for Drinking at Birthday Party in Warisnagar Local Bootlegger Caught with Desi Liquor नशे की हालत में शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जेल, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThree Arrested for Drinking at Birthday Party in Warisnagar Local Bootlegger Caught with Desi Liquor

नशे की हालत में शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जेल

वारिसनगर के सारी विशनपट्टी गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान तीन युवक नशे की हालत में गिरफ्तार हुए। पुलिस ने सूचना मिलने पर पार्टी स्थल पर छापा मारा और शराब के सेवन कर रहे युवकों को पकड़ा। दूसरी घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 5 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
नशे की हालत में शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जेल

वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी विशनपट्टी गांव में शनिवार की रात बर्थडे पार्टी के दौरान नशा करना तीन युवकों को काफी महंगा पड़ा। बता दें कि बाजार समिति के पीछे एक घर में बर्थ डे पार्टी चल रही थी। इस बीच थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को सूचना मिली की कुछ लोग सारी विशनपट्टी गांव में नशे की हालत में हो हल्ला कर रहे हैं। सूचना पर गश्ती कर रहे पीटीसी रहमत खां, जूली कुमारी, मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो देखा की काफी हो हंगामा हो रहा है। पुलिस ने जब तलाशी ली तो घर के दूसरे मंजिल पर तीन लोग शराब का सेवन कर रहे थे।

पुलिस ने तीनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना अंतर्गत सिमरा गांव निवासी अभिषेक कुमार व कुंदन कुमार एवं वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादोघाट गांव निवासी किशन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों से पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। देसी शराब के संग धंधेबाज गिरफ्तार उजियारपुर। अंगारघाट थाना की पुलिस ने शनिवार को देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अंगार वार्ड-7 निवासी योगेंद्र राम का पुत्र जालंधर राम के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी को थाना के समीप से शराब ले जाने की शक पर तलाशी ली गई तो उसके पास के एक झोला से 1.75 लीटर देसी शराब बरामद की गई। जानकारी देते हुए अंगारघाट एसएचओ दिव्यज्योति कुमारी ने बतायी की आरोपी को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।