AJSU Party Welcomes Central Government s Decision on Caste Census for Social Justice जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक कदम होगा-आजसू, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsAJSU Party Welcomes Central Government s Decision on Caste Census for Social Justice

जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक कदम होगा-आजसू

आजसू पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया है। नेताओं ने इसे सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। जातीय जनगणना से महिलाओं के आर्थिक सामाजिक मूल्यांकन और समानता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 4 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक कदम होगा-आजसू

लोहरदगा, संवाददाता। आजसू पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने का निर्णय का स्वागत किया है। लोहरदगा में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में आजसे नेताओे ने कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए एतिहासिक कदम है। केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा आजसू पार्टी जाति जनगणना करने को लेकर हमेशा से वकालत करती आई है। झारखंड में जाति जनगणना करने को लेकर पार्टी मुख्यमंत्री घेराव राज्यपाल से मिलकर मेमोरेंडम देना आदि सड़क से लेकर संसद तक मांग कर चुकी है। हमारे महाधिवेशन में भी इस मुद्दे पर कई बार जातीय जनगणना के पक्ष में अध्यादेश लाया गया था। जातीय जनगणना से सामाजिक रूप से देश के जातियों को जानने का अवसर प्राप्त होगा और उसी के हिसाब से उनके लिए नीति निर्धारित की जा सकती है।

यह दूरदर्शी और भविष्य के भारत निर्माण का सोच वाली नीति होगी जाति जनगणना इस देश की दशा और दिशा तय करेगी। आज बहुत सी पार्टी यह कहती फिर रही है कि हमारे दबाव में मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। परंतु उन्हें यह बताना चाहिए विशेष कर कांग्रेस को की 1951 में जो जाति जनगणना हुई थी वह क्यों नहीं सार्वजनिक की गई और उसके बाद यह जातीय जनगणना क्यों बंद कर दी गई। जो पार्टियां श्रेय लेने की होड़ में लगी हुई है उन्हें अपने राज्यों में इसकी पहल तो करनी चाहिए थी, परंतु केवल अपने दावों से यह साबित करने में लगी है कि हमारे दबाव में केंद्र ने यह फैसला लिया है। हम उन सभी पार्टियों से मांग करते हैं जितने भी क्षेत्रीय पार्टी आज सत्ता में हैं।वह अपने राज्यों में पहले जातीय जनगणना कराकर वंचितों को लाभ दे विशेष कर झारखंड में आदिम जनजातियों को आदिवासियों को अल्पसंख्यकों को पिछड़ों का आकलन कर उनके हिसाब से जो वंचित है। उसके लिए नीति बननी चाहिए थी। परंतु आज झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी की सरकार के पास समुचित आंकड़ा भी उपलब्ध नहीं है आजसू नेताओं ने कहा कि जातीय जनगणना से महिलाओं के आर्थिक सामाजिक मूल्यांकन करने का अवसर प्राप्त होगा और यह मौका देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं के उत्थान के लिए नीति निर्धारण की ओर एक कदम होगा। महिलाएं भी सशक्त बनेंगी। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने कहा कि इस जातीय जनगणना से समाज में समानता न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा इससे भारत के सामाजिक आर्थिक परिदृश्य बदलने वाला होगा यह एक स्वागत योग्य कदम है। केंद्रीय सदस्य जहांगीर आलम ने कहा यह निर्णय समाज के हर तबके के उत्थान और सबके विकास के लिए अहम होगा क्योंकि जब तक जाति की जनगणना नहीं होगी तब तक जातियों के विकास के लिए नियम बनाने एवं उनके विकास धरातल पर लाने में दिक्कत होगी। जिला प्रवक्ता सागर कुमार वर्मा ने कहा कि पार्टी के दीर्घकालिक संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का यह परिणाम है। मौके पर रामकुमार महतो, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजन मेहता, केंद्रीय महासचिव अंजू देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।