Fire Incident in Dumri Katseri Leaves Five Families Homeless and Property Destroyed पांच परिवार हुए बेघर लाखों की संपत्ति राख, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFire Incident in Dumri Katseri Leaves Five Families Homeless and Property Destroyed

पांच परिवार हुए बेघर लाखों की संपत्ति राख

रविवार को डुमरी कटसरी के फुलकाहां पंचायत के रामपुर केशो में आग लगने से पांच परिवार बेघर हो गए। आग भरोस मुखिया के घर से शुरू हुई और पास के घरों में फैल गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
पांच परिवार हुए बेघर लाखों की संपत्ति राख

डुमरी कटसरी, एक संवाददाता। प्रखंड की फुलकाहां पंचायत के वार्ड पांच रामपुर केशो में रविवार को हुई एक अगलगी की घटना मे पांच परिवार बेघर हो गए एवं घर में रखे लाखो रूपए मूल्य की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना रविवार की दोपहर में घटी। अचानक भरोस मुखिया के घर से आग की लपटे उठी और तेजी से चारोओर फैलने लगी। तेज पछुआ हवा के बल पर आग की लपटे शीघ्र ही बगल में स्थित हरेन्द्र मुखिया,इन्द्रजीत मुखिया,श्री मुखिया एवं मु. सुमित्रा देवी की घरो को अपनी चपेट मे ले लिया और सभी घर धू-धूकर जलने लगे। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए।

सभी आग बुझाने में लग गए। आग बेकाबू होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को खबर दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंच कर आग बुझाने में लग गई। काफी प्रयास के बाद ग्रामीण की तत्परता एवं फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में पीड़ित लोगों के घरो मे रखा खाद्यान्न, बर्तन, कपड़ा सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित सभी परिवार बेघर हो गए है। घर में रखे समान जल जाने से सभी काफी चिंतत है। सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि अग्निकांड में लोगों घर में रखे सभी समान जलकर बवार्द हो गया। भरोस मुखिया की बेटी की शादी होनी है। जिसे लेकर की गई सभी तैयारिया बर्बाद हो गई। रामपुर केशो गांव में रविवार हुए अगलगी की घटना में अग्निकांड से पीड़ित भरोस मुखिया को काफी नुकसान हुआ है। भरोस मुखिया की बेटी की शादी तुरंत होने वाली है। इसको लेकर उन्होंने शादी से जुड़े सामग्रियां खरीद कर घर में रखे थे। लेकिन अचानक लगी आग से अनाज कपड़ा एवं बर्तन के अलावा शादी के लिए रखी गई सभी सामग्री भी जलकर बर्बाद हो गई। जिससे शादी की तैयारी पर पानी फिर गया। अगलगी कि इस घटना से पीड़ित परिवार काफी परेशान हैं। वह बेटी की शादी को लेकर काफी चिंतित हैं। सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि कुछ दिन बाद ही बेटी की शादी होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।