Wife Assaults Brother-in-law Holds Him Hostage in Saket Mohalla पत्नी ने परिवार के साथ पति और देवर को बंधक बनाकर की मारपीट, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWife Assaults Brother-in-law Holds Him Hostage in Saket Mohalla

पत्नी ने परिवार के साथ पति और देवर को बंधक बनाकर की मारपीट

Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साकेत में पत्नी ने अपने परिवार के साथ घर में घुसकर देवर पर बंधक बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिय

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने परिवार के साथ पति और देवर को बंधक बनाकर की मारपीट

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साकेत में पत्नी ने अपने परिवार के साथ घर में घुसकर देवर पर बंधक बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। मोहल्ला साकेत निवासी देवेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को घर के दरवाजे पर पत्नी पल्लवी ने दस्तक दी। छोटे भाई रजत के घर का गेट खोलने पर घर में घुसकर उसको बंधक बनाने का प्रयास किया। वहीं उसके साथ मारपीट की गई। जिससे भाई रजत गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद भाई ने फोन कर मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचा तो मोहित, सुशीला, बिटटू, श्रीपाल, पल्लवी, भूपेंद्र, सुभाष समेत पांच से छह लोगों ने घेराव कर रास्ता बंद कर दिया था। इसके बाद जान से मारने की नीयत से बंधक बनाकर हमला कर दिया। जिसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर छुड़ाया। आरोप है कि पत्नी पल्लवी से लगभग तीन साल से विवाद चल रहा है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है। पुलिस उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।