24 Teachers Fail in ARP Exam 68 Pass in Basic Education Department एआरपी की परीक्षा में फेल हो गये 24 ‘गुरुजी, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia News24 Teachers Fail in ARP Exam 68 Pass in Basic Education Department

एआरपी की परीक्षा में फेल हो गये 24 ‘गुरुजी

Balia News - बलिया में बेसिक शिक्षा विभाग की अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) परीक्षा में 24 शिक्षक फेल हो गए। 120 शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 92 ने परीक्षा दी। केवल 68 शिक्षक उत्तीर्ण हुए। सफल शिक्षकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 4 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
एआरपी की परीक्षा में फेल हो गये 24 ‘गुरुजी

बलिया, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों के लिए हुई परीक्षा में 24 ‘गुरुजी फेल हो गये। एआरपी के पद पर तैनात शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया। इसके बाद उन्हें मूल तैनाती स्थल पर वापस कर दिया गया। एआरपी की नवीन चयन प्रक्रिया के तहत नगर और जिले के 17 ब्लॉकों में रिक्त 82 पदों के लिए 120 शिक्षकों ने आवेदन किया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो दो मई को इसके लिए लिखित परीक्षा करायी गयी जिसमें केवल92 शिक्षक शामिल हुए, जबकि 28 ने परीक्षा छोड़ दिया। विभाग की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया तो उसमें केवल 68 शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जबकि 24 शिक्षक फेल हो गये।

इनमें हिंदी विषय में सात, सामाजिक विषय में 22, अंग्रेजी में छह, गणित में 18 और विज्ञान विषय के 15 शिक्षक शामिल हैं। परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों का माइक्रो टीचिंग तथा साक्षात्कार होना है। इसके लिए समय व तिथि निर्धारित कर दी गयी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि माइक्रो टीचिंग छह मई तो तथा इंटरव्यू सात मई को विकास भवन में होगा। इस सम्बंध में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि दो चरण की परीक्षा में कई लोग असफल हो सकते हैं। ऐसे में पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण की नियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।