Shooting Incident in Jariyari Village Brothers Escape Attack Amidst Rivalry रंजिश में चलाई गोली, बाइक तोड़ी, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsShooting Incident in Jariyari Village Brothers Escape Attack Amidst Rivalry

रंजिश में चलाई गोली, बाइक तोड़ी

Pratapgarh-kunda News - जामताली के जरियारी गांव में एक युवक ने रंजिश के चलते दो भाइयों पर गोली चला दी, लेकिन वे बच गए। आरोपी मौके से भाग गया और उसकी बाइक तोड़ दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर पूछताछ की, जहां दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 4 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
 रंजिश में चलाई गोली, बाइक तोड़ी

जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के जरियारी गांव में रविवार दोपहर हार्डवेयर की दुकान के बाहर रंजिश को लेकर एक युवक ने सगे भाइयों पर गोली चला दी। हालांकि दोनों भाई बच गए। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकला। बाद में लोगों ने उसकी बाइक तोड़ दी। बाद में पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी बुलाकर पूछताछ की। रानीगंज के जरियारी निवासी लक्ष्मीनिधि यादव रविवार दोपहर अपने भाई रामदास यादव के साथ पैदल गांव में ही सड़क पर स्थित अपनी हार्डवेयर की दुकान पर जा रहे रहे थे। दुकान के पास पहुंचते ही वहां बाइक लेकर खड़े गांव के ही युवक ने रंजिश को लेकर दोनों की ओर फायर झोंक दिया।

हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी। दोनों भाइयों ने उसे दौड़ाया तो वह बाइक छोड़कर भाग निकला। मौके पर छूटी उसकी बाइक तोड़ दी गई। पीड़ित के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल का खोखा भी बरामद किया। चौकी इंचार्ज जामताली हरिमोहन राजपूत ने घटना की जानकारी ली। दोनों को चौकी पर बुलाया तो वे एक दूसरे पर मारपीट, फायरिंग का आरोप लगाने लगे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्ष में रंजिश चल रही है। दोनों के आमने-सामने पड़ने पर मारपीट हो गई और बाइक तोड़ दी गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। फायरिंग की पुष्टि नहीं हो सकी। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।