स्टेडियम में बारिश का पानी जमा होने से खिलाड़ी परेशान
गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में दो दिन से बारिश का पानी भरा है, जिससे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण बाधित हो गया है। खिलाड़ियों का कहना है कि स्टेडियम नीचा होने के कारण जलभराव होता है और जीएमडीए पानी...

गुरुग्राम। सेक्टर-38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में दो दिना से बारिश का पानी भरा हुआ है। इससे यहां आने वाले खिलाड़ी प्रशिक्षण नहीं कर पा रहे हैं। मैदान तक पहुंचने में फिसलने का डर बना है। खिलाड़ियों का आरोप है कि स्टेडियम नीचा होने के कारण यहां पर जलभराव हो जाता है। कीचड़ युक्त मिट्टी जमने से फिसलन हो गया है। खिलाड़ियों का आरोप है कि जीएमडीए इस स्टेडियम का रखरखाव करता है, लेकिन बरसाती पानी निकासी का इंतजाम करने में फेल रहा है। स्टेडियम में क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, बास्केटबॉल समेत दौड़ने वाले रनिंग ट्रैक बना है। एक हजार से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षण को आते हैं।
पिछले दो से बारिश का पानी जमा है। इस कारण सुबह-शाम अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों का खेलना बंद हो गया हैं। जो खिलाड़ी स्टेडियम में आते हैं, उनको मैदान तक पहुंचने में परेशानी होती है। फिसलन होने से हादसा होने का भी डर बना रहता है। अगर पूरी तरह से पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं होती तो अन्य खिलाड़ियों के लिए परेशानी बरसात में भी बनी रहेगी। लेकिन जीएमडीए अधिकारी स्टेडियम में कोई समाधान नहीं निकल रहे हैं। खेल विभाग के गुरुग्राम मंडल उपनिदेशक गिर्राज ने कहा कि स्टेडियम का रखरखाव जीएमडीए करता है। खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में कई खेल सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर कोच खिलाड़ियों को सुबह-शाम प्रशिक्षित करते हैं। यहां पर पानी निकासी जीएमडीए को करानी चाहिए। जिससे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण बाधित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।