Benipatti Judicial Meeting Police Chiefs Prepare for National Lok Adalat on May 10 समय से पक्षकारों को नोटिस तामिला कराएं : एसीजेएम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBenipatti Judicial Meeting Police Chiefs Prepare for National Lok Adalat on May 10

समय से पक्षकारों को नोटिस तामिला कराएं : एसीजेएम

बेनीपट्टी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी और थानाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पर चर्चा हुई। थानाध्यक्षों को समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
समय से पक्षकारों को नोटिस तामिला कराएं : एसीजेएम

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के सिविल कोर्ट के सभागार में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति बेनीपट्टी मनीष कुमार व न्यायिक दंडाधिकारी मो शोएब की अध्यक्षता एवं न्यायिक दंडाधिकारी मनीष रंजन के संचालन में शनिवार की शाम थानाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बताया गया कि 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाना सुनिश्चित है। इसकी सफलता के लिए सभी पक्षकारों को समय से नोटिस तामिल हो जाय इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपनी तत्परता दिखलाएंगे। समय से नोटिस तामिल नहीं होने से लोक अदालत के लाभ से पक्षकारों वंचित रह जाते हैं।

साथ ही थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि एक्सक्यूशन और ट्रायल के बीच समन्वय स्थापित किया जाय। समय से न्यायलय को डायरी समर्पित करना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुमंडल लोअभियोजक सुभाष चंद्र मंडल, बेनीपट्टी के पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अरेर के नेहा निधि सहित हरलाखी, खिरहर, मधवापुर, साहरघाट, बिस्फी, औंसी एवं पतौना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।