इटावा में सफारी में बिजनौर से लाए गए लेपर्ड शावक की मौत
Etawah-auraiya News - इटावा सफारी पार्क में बिजनौर से लाए गए दो तेंदुआ के शावकों में से एक शावक की 4 मई को मौत हो गई। शावक की देखरेख की जा रही थी, लेकिन वह अचानक सुस्त हो गया और दूध पीना बंद कर दिया। डॉक्टरों ने उसका इलाज...

इटावा सफारी पार्क में बिजनौर से तेंदुआ के दो शावक लाए गए थे। इनमें से एक शावक की रविवार की शाम को मौत हो गई है। इसका डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। सफारी के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल ने बताया कि 24 मार्च को सामाजिक बानिकी प्रभाग बिजनौर से दो तेंदुआ शावक रेस्क्यू किए गए थे इन्हें इटावा सफारी पार्क में लाया गया था। सफारी पार्क के कीपर उनकी देखरेख कर रहे थे लेकिन एक नर शावक 3 मई की शाम से कुछ सुस्त दिखा। रात में अचानक उसने दूध पीना बंद कर दिया। सफारी के डॉक्टरों ने उसका इलाज किया लेकिन 4 म ई को शाम को इस शावक की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि मृत्यु के कारण का पता चल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।