सीतापुर-कई सालों से काम कर रहे संविदाकर्मियों की छंटनी गलत
Sitapur News - सीतापुर में संविदाकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में छंटनी के खिलाफ विरोध जारी रखा। प्रदर्शन में नारेबाजी की गई और जिला अध्यक्ष सुखविंदर ने बताया कि उच्च प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की संख्या में...

सीतापुर, संवाददाता। चौथे दिन रविवार को भी संविदाकर्मी अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जमा हुए और छंटनी किये जाने का विरोध जताया। इस दौरान नारेबाजी भी होती रही। संविदाकर्मी लगातार छंटनी का लगातार विरोध कर रहे हैं। विरोध सभाएं हो रही हैं। उप्र पावर कारपोरेशन निविदा/संविदाकर्मी संघ के जिला अध्यक्ष सुखविंदर का कहना है कि उच्च प्रबंधन द्वारा उपकेंद्रों पर संविदाकर्मियों की संख्या में कटौती की जा रही है। पिछले कई सालों से संविदाकर्मी काम रहे हैं। ऐसे में इस तरह से छंटनी किया जाना गलत है। अधिकारियों को भी पता है कि संविदाकर्मियों के बिना काम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इसीलिए वह भी समर्थन में हैं। जिला अध्यक्ष का कहना है कि पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा स्वयं के आदेश दिनांक 15 मई 2017 का उल्लंघन कर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य के लिए ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 और शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों पर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। ऐसे में संविदाकर्मियों के हक में फैसला न होने तक ये विरोध प्रदर्शन किया जाता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।