Mystery Deepens as Police Investigate Skeleton of Unidentified Young Woman Found in Kaaronde Garden युवती की हत्या के पीछे गंभीर साजिश की आशंका, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMystery Deepens as Police Investigate Skeleton of Unidentified Young Woman Found in Kaaronde Garden

युवती की हत्या के पीछे गंभीर साजिश की आशंका

Farrukhabad-kannauj News - के बाग में युवती के िमले कंकाल मामले में कई जनपदों में भेजी सूचना फालोअप कायमगंज, संवाददाता सुभानपुर गांव के करौंदे के बाग में शनिवार को मिले युवती

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 5 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
युवती की हत्या के पीछे गंभीर साजिश की आशंका

कायमगंज, संवाददाता। सुभानपुर गांव के करौंदे के बाग में शनिवार को मिले युवती के कंकाल मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है। पुलिस ने डीसीआरवी के माध्यम से पड़ोसी जनपदों कासगंज, एटा, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज और मैनपुरी में भी सूचना भेजी है, ताकि पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार, युवती का शव अत्याधिक सड़न की स्थिति में था, जिससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि शव कई दिनों पुराना है। शव के पास मिले काले रंग की पजामी और अंडरगारमेंट्स से संकेत मिल रहे हैं कि शव को बाग में लाकर फेंका गया होगा।

घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बाल और सूखा खून भी बरामद हुआ, जिससे हत्या को सुनियोजित माना जा रहा है। पुलिस इस बात पर भी फोकस कर रही की कही इसमें लोकल संदिग्धों का हाथ तो नहीं है। क्योंकि करौंदे का बाग बेहद घना है। क्या उन्हें यहां की भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी। अभी शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया है। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो डीएनए सैंपल भी हो सकता है। स्टेशन के पास मिली लाश, जांच में जुड़ रही ट्रेन की कड़ी कायमगंज। घटना स्थल रेलवे स्टेशन के पास होने के कारण पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं युवती को ट्रेन से लाकर यहां फेंका तो नहीं गया। यह आशंका भी जताई जा रही है कि आरोपी बाहरी जिले से आए हों और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हों। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मामले की गहराई से जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सामान्य नहीं लगता, इसलिए सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पड़ोसी जनपदों से प्राप्त सूचनाओं से शिनाख्त में मदद मिलेगी। इस मामले में शव की हालत, स्थान और आसपास के सुराग यह संकेत दे रहे हैं कि यह हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। अगर समय रहते शिनाख्त नहीं हो पाई, तो यह केस अनसुलझे अपराधों की फेहरिस्त में जुड़ सकता है। फिलहाल सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि अगले कुछ दिनों में पुलिस किन सुरागों तक पहुंचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।