Vidhayak Pratinidhi Samman Samaroh in Garhwa Honoring Community Leaders and Advocating for Development योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को करें सशक्त : डॉ कुलदेव, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsVidhayak Pratinidhi Samman Samaroh in Garhwa Honoring Community Leaders and Advocating for Development

योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को करें सशक्त : डॉ कुलदेव

फोटो संख्या तीन: सम्मान समारोह में मौजूद डॉ कुलदेव चौधरी व अन्य महर्षि वेदव्यास परिषद जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 5 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को करें सशक्त : डॉ कुलदेव

गढ़वा, प्रतिनिधि। महर्षि वेदव्यास परिषद जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगठन के माध्यम से मनोनीत विधायक प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले और सरकारी सेवा में योगदान करने वालों को भी पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। मुख्य रूप से उपस्थित महर्षि वेदव्यास परिषद झारखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि पूरे झारखंड में निषाद समाज से एक भी विधायक नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। खुशी इस बात की है कि कम से गढ़वा और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने अपना प्रतिनिधि के रूप में समाज के लोगों को मनोनीत किया है।

डॉ चौधरी ने कहा कि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को सशक्त करें। विश्रामपुर विधानसभा से बसंत चौधरी और गढ़वा विधानसभा से दिनेश चौधरी को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। उसके लिए संगठन की ओर से बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं। आशा करते हैं कि निषाद समाज के विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान हो ताकि लोग समान अधिकार के साथ अपना जीवन यापन कर सकें। भवनाथपुर और डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भी विधायकगण अपना प्रतिनिधि के रूप में समाज के प्रतिनिधियों को मनोनीत करें ताकि वहां का भी विकास हो सके। उसके अलावा चुनाव के पश्चात पलामू लोकसभा के सांसद महोदय से जो वार्त्तालाप हुई थी। उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द सांसद प्रतिनिधि के रूप में भी घोषणा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।