झूले लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी
Meerut News - मेरठ के इंद्रभूषण शर्मा ने संजीव पर मुरादाबाद के मेले में झूले का टेंडर दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी के...

मेरठ, संवाददाता। कोतवाली के जत्तीवाड़ा निवासी इंद्रभूषण शर्मा ने एक युवक पर मुरादाबाद के मेले में झूले लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंद्रभूषण शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि वह मेलों में झूले लगाने का कार्य करता है। आरोप है वेस्टर्न कचहरी रोड निवासी संजीव ने उसे मुरादाबाद के मेले में झूले का टेंडर दिलाने की बात कही। उसने आठ मई 2024 को संजीव के खाते में आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। टेंडर नहीं होने पर उसने रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने शिकायत एसएसपी डा. विपिन ताडा से की। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली एसओ योगेंद्र कुमार का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।