सड़क पर खड़े वाहन बढ़ा रहे हादसे, एक्शन में पुलिस
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हाइवे किनारे खड़े होने वाले ट्रक हो या फिर बस व

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हाइवे किनारे खड़े होने वाले ट्रक हो या फिर बस व अन्य वाहन, हादसे की वजह बन रहे हैं। अब इन पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। गत दिनों बेलीपार में रोडवेज की बस और ट्रक की हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है। रविवार को जिले के सभी हाईवे वाले क्षेत्रों की थान पुलिस ने हाईवे पर खड़ी वाहनों को सर्विस लेन पर खड़ा कराया। देर रात तक अभियान चला। दरअसल, एक मई की सुबह गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बालू लदे ट्रक में रोडवेज की बस की टक्कर हो गई थी।
हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे। इसके पहले महाकुंभ के समय भी एक बस इसी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा इसी दिन चौरीचौरा इलाके में भी ट्रेलर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हुई थी और हाईवे जाम कर लोगों ने विरोध जताया था। इस तरह के मामले बढ़ने पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मौके पर भेजा था। उन्होंने जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी, जिसके बाद अभियान की रविवार को शुरुआत कर दी गई है। माना जा रहा है कि हर वर्ष होने वाले हादसों में ज्यादातर हाईवे पर होते हैं, जिसके प्रमुख कारणों में से एक हाईवे किनारे वाहनों का खड़ा होना है। पिछले वर्ष 370 लोगों ने हादसे में गंवाई थी जान वर्ष 2024 में हुए करीब 1008 हादसों में 370 ने अपनी जान गंवाई, वहीं, 680 लोग घायल हुए। इससे पहले वर्ष 2023 में हादसों का आंकड़ा करीब 1000 का रहा, जिसमें 650 लोग घायल और 418 लोगों की मौत हुई। वर्ष 2022 में 965 हादसे हुए, इसमें 627 लोग घायल और 210 लोग काल के गाल में समा गए। वहीं, वर्ष 2021 में कुल 550 हादसे हुए, जिसमें 350 लोग घायल हुए तो 255 लोगों को जान गंवानी पड़ी। ये हैं जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट जगदीशपुर कोनी तिराहा, दाना पानी रेस्टोरेंट, कालेसर जीरो प्वाइंट, बोक्टा चौराहा, कसरौल, भीटी रावत, महावनखोर, रामनगर कड़जहां, मोतीराम अड्डा, नौसढ़ तिराहा, बाघागाड़ा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।