सड़क हादसे में घायल सलामत और शनि की इलाज के दौरान मौत
Maharajganj News - निचलौल-चिउटहा मार्ग पर पचमा गांव के पास शनिवार को दो बाइकों में टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बुजुर्ग महिला मनवा और पूर्व प्रधान मोहर्रम शामिल हैं। हादसे में घायल सलामत और शनि की भी...

चिउटहा/निचलौल, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल-चिउटहा मार्ग पर पचमा गांव के पास शनिवार दोपहर में दो बाइकों में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला मनवा और सेमरी के पूर्व प्रधान मोहर्रम की मौत हो गई थी। वहीं, हादसे में घायल सलामत और शनि की भी इलाज के दौरान रविवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई है। हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है। इनमें से तीन मृतक सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सेमरी के हैं। एक दिन के अंतराल में तीन की हुई मौत से इस गांव में कोहराम मच गया है। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी मनवा पत्नी सलामत (55) और उसके पति सलामत (58) को उसके गांव के पूर्व प्रधान मोहर्रम अली पुत्र रहमान बाइक से इलाज कराने घर से निकला था।
इस बीच पचमा गांव के पास सामने से दूसरी बाइक से सिन्टू पुत्र परदेशी और शनि पुत्र कालीचरन साहनी निवासी बरियारपुर थाना कोठीभार आ रहे थे। दोनों बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में मनवा पत्नी सलामत निवासिनी सेमरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसओ निचलौल अखिलेश वर्मा टीम के साथ पहुंच गए। घायल मोहर्रम पुत्र रहमान और सलामत पुत्र शोहरत अली निवासी सेमरी थाना सिन्दुरिया, मनवा पत्नी सलाम निवासी सेमरी, सिन्टू पुत्र परदेशी और शनि पुत्र कालीचरन साहनी निवासी बरियारपुर थाना कोठीभार को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां मनवा पत्नी सलामत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को डॉक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल ले जाते समय सेमरी के पूर्व प्रधान मोहर्रम अली की भी मौत हो गई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सलामत निवासी सेमरी और शनि निवासी ग्राम बरियारपुर की भी मौत हो गई है। एसओ निचलौल अखिलेश वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल तीन लोगों में से दो की मौत हो गई है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।