Tragic Death in Kaptaangaj Man Found Hanging at Home कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली पति की लाश, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Death in Kaptaangaj Man Found Hanging at Home

कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली पति की लाश

Kushinagar News - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा में रविवार को पति की लाश छत की कुंडी से लटकती मिली। पत्नी को देर रात घर लौटने पर शक हुआ और सुबह मायके वालों के साथ घर पहुंची। उसने देखा कि पति की लाश कमरे में लटकी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 5 May 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली पति की लाश

बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा उर्फ भरपुरवा में रविवार की सुबह पति की लाश कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनकटा उर्फ भरपूरवा निवासी द्वारिका प्रसाद का 28 वर्षीय बेटा ज्ञानदीप उर्फ ज्ञानोदय शनिवार को ससुराल घुघली थाना क्षेत्र के गांव बंसतपुर गया था। शनिवार की देर रात ससुराल से वह वापस घर पहुंच गया। पति को देर रात ससुराल से घर के लिए निकलने पर पत्नी बबिता को शक हुआ। वह भी मायके वालों के साथ रविवार की भोर में ससुराल बनकटा पहुंच गई।

घर पहुंचने पर कमरे में अन्दर से फाटक बन्द देख अवाक रह गई। जंगला से झांक कर देखा तो उसके पति की लाश छत के कुण्डी से लटक रही थी। यह देखते ही वह दहाड़े मारकर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज चन्द्रभूषण प्रजापति मयफोर्स मौके पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा बनवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।