Increased Burglary Incidents in Chakai Thieves Steal 5 Lakhs Worth of Goods बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई पांच लाख की संपत्ति, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIncreased Burglary Incidents in Chakai Thieves Steal 5 Lakhs Worth of Goods

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई पांच लाख की संपत्ति

चकाई में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। हाल ही में, कस्तूरबा विद्यालय के पास एक बंद घर से चोरों ने 5 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। पीड़ित परिवार शादी समारोह में गया था। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 5 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
  बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई पांच लाख की संपत्ति

चकाई,निज प्रतिनिधि चकाई में एकबार फिर चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है। चोर आए दिन बेखौफ चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यूं कहे कि चोरों में पुलिस का इकबाल ही खत्म हो गया है। पुलिस चोरी की घटनाओं के उदभेदन में भी विफल साबित हो रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला चकाई नीचे बाजार का है। जहां कस्तूरबा विद्यालय के समीप स्थित एक बंद घर को शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर एवं कमरे का ताला तोड़ नगदी, जेवरात सहित पांच लाख रूपये की संपत्ति चुरा ले गए।

पीड़ित परिवार घर में ताला बंद कर एक शादी समारोह में भाग लेने देवघर गए थे। पीड़ित गृह स्वामी रुपेश तिवारी ने बताया कि दो मई को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ देवघर गए हुए थे। घर में ताला बंद था। घर में किसी के नहीं रहने का चोरों ने फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने घर का ताला तोड़कर तीन कमरों को पूरी तरह खंगाल डाला और कमरे में रखे सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि रविवार की सुबह अगल-बगल के लोगों द्वारा घर का ताला टूटे रहने की सूचना मिली, तब वे लोग घर पहुंचे। घर पहुंचने पर घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर तीन कमरों का भी ताला टूटा मिला। कमरे में रहा अलमीरा, टं्रक का भी ताला टूटा हुआ था कमरों में सामान बिखरा पडा था। चोरों ने किसी के नहीं रहने पर आराम से पूरे कमरों को खंगाला और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में रहे अलमीरा एवं ट्रंक में रखा 40 ग्राम सोने का चैन, लॉकेट दो पीस, एक जोड़ा सोने का अंगूठी जिसका वजन 20 ग्राम, सोने का कानवाली दो जोड़ा जिसका वजन 20 ग्राम, नाक का नकचन चार पीस, नथिया दो पीस, चांदी का पायल दो जोड़ा, चांदी का बिछिया चार जोड़ा, चांदी का सिक्का तीस पीस, चांदी का बर्तन, थाली, कटोरी, ग्लास, चम्मच,10 हजार रुपया नगद सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि इस घटना से उन्हें 5 लाख रूपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है। पीड़ित ने बताया की घटना की जानकारी चकाई पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटना में आई वृद्धि से लोग परेशान हैं। बोले पदाधिकारी घटना की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। चोरों को चिन्हित कर उसके धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। राकेश कुमार ,थानाध्यक्ष, चकाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।