सप्तमी पर आश्रम में की साफ-सफाई
Amroha News - अमरोहा। जिला गायत्री चेतना केंद्र बादशाहपुर में गंगा सप्तमी पर देवालय व आश्रम की साफ सफाई की गई। साप्ताहिक यज्ञ कार्यक्रम के बाद मुख्य प्रबंध ट्रस्टी

जिला गायत्री चेतना केंद्र बादशाहपुर में गंगा सप्तमी पर देवालय व आश्रम की साफ सफाई की गई। साप्ताहिक यज्ञ कार्यक्रम के बाद मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव-पुनर्गठित ट्रस्ट के सदस्यों को कार्य और दायित्वों की शपथ दिलाई गई। साथ ही पुराने पदाधिकारियों से कार्यभार लिया गया। बैठक में माता भगवती भोजनालय शांति कुंज हरिद्वार के लिए अन्न संग्रह, मासिक अंशदान, ज्योति कलश यात्रा के यात्रा के रूट चार्ट व युग निर्माण सत्संग संकल्प को अपनाने और लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। संचालन जिला संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान शिशुपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, रमेश प्रजापति, महेंद्र सिंह, बाबू सिंह, महेश सिंह, सविता देवी, सेवाराम, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।