Tragic Death of Young Farmer Due to Lightning Strike in Nautanwa आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Death of Young Farmer Due to Lightning Strike in Nautanwa

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

Maharajganj News - नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में एक युवा किसान संजय यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह खेत में सब्जियों की देखभाल कर रहा था, तभी बारिश के दौरान बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 5 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गई। खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों की नजर जब किसान पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे नौतनवा कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। किसान संजय यादव रविवार की शाम करीब 4 बजे खेत में लगी सब्जियों की देखभाल कर रहा था। इसी दौरान मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश शुरू हुई।

बादलों के गरजने के बीच आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। खेत में काम कर रहे अन्य लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण तत्काल उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। खेती-किसानी कर परिवार चलाने वाले किसान की मौत होने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।