New Tourist Center at Jamrani Development of Infrastructure and Adventure Activities जमरानी बांध तक सड़क के साथ हवाई मार्ग से भी पहुचेंगे पर्यटक, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNew Tourist Center at Jamrani Development of Infrastructure and Adventure Activities

जमरानी बांध तक सड़क के साथ हवाई मार्ग से भी पहुचेंगे पर्यटक

हल्द्वानी में नैनीताल जिले के जमरानी में पर्यटन के लिए नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां सड़क और हवाई मार्ग से पहुंचने की सुविधा के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पर्यटक वाहनों के लिए पार्किंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
जमरानी बांध तक सड़क के साथ हवाई मार्ग से भी पहुचेंगे पर्यटक

हल्द्वानी। नैनीताल जिले मे पर्यटन के बनने वाले नए केंद्र जमरानी तक पर्यटक सड़क के साथ ही हवाई मार्ग से भी पहुचेंगे। इसके लिए यहां जरूरी सुविधाओं को विकसित करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। पर्यटक वाहनों के लिए पार्किंग के साथ ही हैलीपैड भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही निर्माणाधीन बांध को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए जरूरी सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। देश दुनिया में पर्यटन स्थल के रूप में नैनीताल जिला अपनी पहचान बना चुका है। हर साल जिले मे मौजूद पर्यटक स्थलों मे घूमने के लिए देश और विदेश से पर्यटक पहुंचते है।

जल्द ही जिले मे पर्यटकों के लिए जमरानी नया केंद्र बन जाएगा। बांध निर्माण के बाद यहां साहसिक पर्यटन की गतिविधियों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए यहां जरूरी सुविधाओं को विकसित किया जाना है। पर्यटकों को बांध स्थल तक सड़क के साथ ही हवाई मार्ग से पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। इसके यहां पर्यटक वाहनों की पार्किंग के साथ ही हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। वहीं आवाजाही के लिए यहां बनी ग्रामीण सड़कों का जरूरत के अनुसार चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए विभागीय टीमों ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसके पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे बांध निर्माण होते ही पेयजल और सिंचाई के लिए जरूरी पानी मिलने के साथ ही पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगे। 9 से 12 कक्षा में पढ़ रहे युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण टिहरी झील की तरह जमरानी को भी साहसिक पर्यटन का केंद्र बनाने की योजना प्रस्तावित है। इसके लिए यहां 9 से 12 कक्षा में पढ़ रहे युवाओं को पचास-पचास के ग्रुप में टिहरी मे प्रशिक्षण दिया जाएगा। मई में ही पहले ग्रुप को भेजने की तैयारी की जा रही है। दस किमी लंबी झील बनेगी पर्यटन का आधार जमरानी बांध में नदी का पानी भरने के बाद यहां दस किमी की झील बनेगी। जिसमें यहां मौजूद छह गांवों के ग्रामीणों की 50 हेक्टेयर निजी भूमि के साथ ही 350 हेक्टेयर वनभूमि डूब जाएगी। बांध से बनने वाली झील में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। कैंची से सबक लेकर की जा रही पूर्व तैयारी जिले के कैंची धाम मे पिछले कुछ वर्षों मे धार्मिक पर्यटकों की संख्या मे बढ़ोतरी हुई है। वहां जरूरी सुविधाएं नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे सबक लेकर पर्यटन के बनने वाले नए केंद्र जमरानी में पहले से ही जरूरी सुविधाओं का विकास करने का लक्ष्य तय किया गया है। कोट - बांध निर्माण के बाद पर्यटकों के लिए जमरानी में जरूरी सुविधाओं का विकास होगा। इसके लिए सर्वे का काम विभागीय टीमों के द्वारा किया जा रहा है। ललित कुमार, उप महाप्रबंधक जमरानी परियोजना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।