दो सगे भाई समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तीन दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नवीन मंडी के

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तीन दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नवीन मंडी के पास हुए विवाद मामले में पुलिस ने रविवार को दो सगे भाई समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित संत सुरेमन पुत्र स्वर्गीय तीरथ प्रसाद निवासी ग्राम खुखंडा पोस्ट-भगवानपुर, थाना-बखिरा जनपद- संतकबीरनगर, हाल मुकाम मकान नंबर-140/5 भरवलिया बुजुर्ग, थाना-रामगढताल, जनपद-गोरखपुर का आरोप है कि उसकी एक भूमि गाटा संख्या-7 ग्राम-सरैया पोस्ट-अतरौर, तहसील व थाना कोतवाली खलीलाबाद में है। जिसकी पक्की पैमाईश 12 फरवरी 2025 को हो चुकी है। वह अपनी भूमि पर जेसीबी व श्रमिक लगाकर सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी बनवाना शुरू किए थे।
वह 30 अप्रैल 2025 को उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के बुलाए जाने पर उनके कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहे। स्थल से श्रमिकों के किए गए कार्यों के भुगतान करने के लिए फोन आने पर वह श्रमिको के डेरे पर चले गए। भुगतान करने के बाद शाम करीब 7:00 बजे पह अपनी चार पहिया गाडी को स्वयं चलाते हुए अकेले गोरखपुर जा रहे थे। वह जैसे ही नवीन सब्जी मंडी से थोड़ा पूरब पहुंचे थे कि अचानक गलत साइड से चार पहिया वाहन से उसकी जान मारने की नीयत से तीव्र गति गाड़ी से सामने से टक्कर मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उस चार पहिया में बैठे हुए अमन गुप्ता, साहिल गुप्ता व मुकेश गुप्ता और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति तेजी से गाड़ी से कूदकर उसकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसे गाड़ी से खींचकर गालियां देते हुए लोहे की राड, लाठी-डंडे से मारने लगे। उसके विरोध करने और चिल्लाने पर विपिन चौधरी, अजय कुमार व प्रभुनाथ, सोनू मिश्रा व अन्य तमाम स्थानीय लोग दौड़कर आए और मेरी जान बचाए। जाते-जाते उक्त लोगों ने उसे पुनः धमकी दिया। उक्त लोग अपनी गाड़ी को तेजी से बैक करके खलीलाबाद शहर की तरफ भाग निकले। उसका दाहिना हाथ का सोल्डर लटक गया है तथा सिर और गर्दन पर भी काफी चोट आयी है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि दो सगे भाई समेत पांच पर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।