Massive Kalash Yatra for Pran Pratishtha of New Maruti Temple in Govindpur संकट मोचन मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMassive Kalash Yatra for Pran Pratishtha of New Maruti Temple in Govindpur

संकट मोचन मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा

गोविंदपुर में श्रीश्री 108 संकट मोचन मारुति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर रविवार को 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने विशाल कलश यात्रा में भाग लिया। 351 कुमारी कन्याएं जल भरकर 5 किलोमीटर की यात्रा कर मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 5 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
संकट मोचन मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागसुमा पंचायत सचिवालय के समीप नवनिर्मित श्रीश्री 108 संकट मोचन मारुति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 5000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीश्री 108 रामेश्वर दास रामानंदीय के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 351 कुमारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थीं। नेरो खुदिया नदी से कलश में जल भरकर 5 किलोमीटर का भ्रमण करती कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंची। जहां आचार्य अजय मिश्रा, रिंकू मिश्रा व शिवपूजन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ पूजन किया। मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही पांच दिवसीय अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ।

इस दौरान भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्थापित होने वाली बजरंगबली की भव्य प्रतिमा गया धाम से लाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर त्रिवेदी, दुलाल गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, राम गोपाल पांडा, नारायण गोस्वामी, नागेश्वर, प्रह्लाद ओझा, धनु ओझा, रामेश्याम तिवारी आदि समेत सोलह आना ग्रामीण सक्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।