NEET Exam Conducted Under Tight Security in District 2600 Candidates Appeared नौ केंद्रो पर 2600 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNEET Exam Conducted Under Tight Security in District 2600 Candidates Appeared

नौ केंद्रो पर 2600 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा

Rampur News - जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नीट परीक्षा के नौ केंद्रों पर 2664 परीक्षार्थियों में से 2600 ने परीक्षा दी। छात्रों को प्रवेश से पहले कई स्तरों की जांच से गुजरना पड़ा। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 5 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
नौ केंद्रो पर 2600 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नौ परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कड़ी सुरक्षा के बीच विद्यार्थियों को अंदर जाने दिया दिया गया। चैंकिग से गुजरने के बाद रूपए के सिक्कों को भी अंदर ले जाने नहीं दिया गया। मुख्य गेट पर ही मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में नीट की परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए ,जहां पर 2664 परीक्षार्थियों में से 2600 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। परीक्षा को कराने के लिए करीब 210 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। नीट परीक्षा को लेकर डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र और एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया।

एनटीए की जारी गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खड़े होकर वीडियोग्राफी और बायोमैट्रिक के बाद ही एंट्री दी गई। परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने एनटीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक सेंटर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी लगातार दौड़ते रहे। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहीं व निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रही। चौराहों के साथ ही परीक्षा केंद्र के पास तैनात रहा पुलिस बल रामपुर। सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर एकत्रित हो गई। परीक्षा को लेकर लिए व्यापक इंतजाम किए गए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश से पहले कई स्तरों की जांच से गुजरना पड़ा। इसमें बॉयोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन और पहचान पत्र की जांच शामिल है। परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। जूते तक उतरवा कर परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। इस दौरान चौराहों से लेकर परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को हटाया। परीक्षा की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए केंद्रों के बाहर आवश्यक घोषणाएं भी की गईं। डीएम के द्वारा बनाई उच्चस्तरीय कमेटी ने लगातार परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।