Youth Attack in Salepur Armed Assault and Firing at Wedding Celebration घर में घुसकर मनचले युवकों ने पीटकर महिला को किया घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Attack in Salepur Armed Assault and Firing at Wedding Celebration

घर में घुसकर मनचले युवकों ने पीटकर महिला को किया घायल

ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले, तीन राउंड फायरिंग पुलिस ने नामजद सहित अज्ञात पर किया प्राथमिकी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मनचले युवकों ने पीटकर महिला को किया घायल

सबौर, संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के मौर्यानगर कॉलोनी सालेपुर में रविवार को एक दर्जन से अधिक मनचले युवकों ने एक घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड गोली भी चलाई गई। मनचलों की पिटाई से एक महिला घायल हो गई। घायल को लेकर परिजन बाईपास थाना पहुंचे जहां पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। घटना को लेकर पीड़ित सालेपुर निवासी विष्णु देव साह ने थाना में आवेदन दिया है जिसमें तीन नामजद सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।

विष्णु देव साह ने बताया कि 30 अप्रैल को घर में शादी थी। झारखंड के गोड्डा जिला से बारात आई थी। भैरोपुर गांव के कुछ मनचले डीजे में जबरदस्ती डांस करने के लिए घुस गया। मना करने पर एक बाराती के साथ मारपीट करने लगे। हमलोग समझाकर उन्हें हटा दिए। इसी की रंजिश में रविवार की सुबह लगभग 11 बजे एक दर्जन से अधिक मनचले लाठी-डंडे और हथियार लेकर घर में घुस गए। मारपीट कर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर भाग गए। इस संबंध में बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि मौके पर पुलिस गई थी। घटना स्थल से एक खोखा भी पुलिस को सुपुर्द किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।