राजद ने विनाश गाथा लिखी और नीतीश सरकार ने विकास गाथा: मनीष
जदयू की विभिन्न इकाइयों के साथ वर्मा ने की ‘विमर्श बैठक विस चुनाव के मद्देनजर

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा भागलपुर दौरे पर हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सर्किट हाउस में विमर्श बैठक की और बूथ स्तर तक संगठन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक उन्होंने कहा कि बिहार में राजद विनाश गाथा लिखता रहा है। सत्ता मिलते हैं सारे पद परिवार को मिल जाता है। राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की गाथा लिख रहा है। नीतीश कुमार ने जंगल राज से मुक्ति दिलाकर बिहार को जिस तरह से संवारा है उनकी कोई सानी नहीं है।
बैठक में सांसद अजय मंडल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, डॉ. विजय सिंह, अर्जुन साह, प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, राजनीतिक सलाहकार सूडडू साईं आदि मौजूद रहे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कार्यकर्ता याद रखें कि एमपी एमएलए तो कई दल बना लेते हैं लेकिन आपने 20 सालों से नीतीश कुमार को उस पद पर बैठाया है तभी बिहार का विकास हो रहा है। यदि इस चुनाव में अफवाह फैलाने वाले विरोधियों के खिलाफ खुलकर सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को नहीं प्रचार किया गया तो बिहार काफी पीछे चला जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की, जबकि संचालन शैलेन्द्र तोमर ने किया। दूसरी ओर नगर जदयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। इस बैठक में नगर जिलाध्यक्ष संजय शाह ने राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। नगर प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि भागलपुर विधानसभा अंतर्गत सभी सेक्टर की भी समीक्षा बैठक में की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।