औद्योगिक क्षेत्रों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड हैदराबाद और बीबीएमबी बिजलीघरों को आपस में जोड़ने की योजना बना रहा है। इससे 10 रिहायशी इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध होगी। दोनों बिजलीघरों...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड प्रबंधन सेक्टर-25 स्थित हैदराबाद बिजलीघर और बीबीएमबी बिजलीघर को आपस में जोड़ने की तैयारी में जुटा है। इससे औद्योगिक क्षेत्रों समेत 10 रिहायशी इलाकों में बिजली आपूर्ति निर्बाध होगी। सेक्टर-25 स्थित 66केवी हैदराबाद बिजलीघर और 220केवी के बीबीएमबी(भांखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) बिजलीघर से सेक्टर-25, कृष्णा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-55, जीवन नगर, गौंछी, सरूरपुर, प्रतापगढ़ आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है। सेक्टर-25 में बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। यहां पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दोनों बिजलीघरों का लगातार चलना जरूरी है। इसे देखते हुए विभाग ने दोनों बिजलीघरों को जोड़ने की योजना तैयार की गई है।
यदि इन बिजलीघरों में से किसी में भी समस्या आती है तो बिजली कट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन दोनों बिजलीघरों की दूरी एक किलोमीटर है। विभाग बिजली लाइन खींचने के लिए रूट तय करने में जुटा है। लेकिन, अभी तक बीबीएमबी प्रबंधन हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड प्रबंधन को रूट प्लान नहीं दे सका है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पत्राचार भी किया है। रूट प्लान तैयार होते ही विभाग इस लाइन की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। दोनों बिजलीघरों को जोड़ने के लिए अलावा विभाग भविष्य में हैदराबाद बिजलीघर में एक और ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाने का विचार कर रहा है। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से इस बिजलीघर की क्षमता भी बढ़ जाएगी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि विभाग जिले में बिजली आपूर्ति को निर्बाध करने की दिशा में लगातार काम करने में जुटा हुआ है। इसके लिए विभाग बिजलीघरों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने से लेकर मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है। इसी के तहत बीबीएमबी और हैदराबाद बिजलीघरों को जोड़ने की योजना बनाई गई है। रूट प्लान तय होते ही इस लाइन को खींचने की तैयारी शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।