Fraudster Arrested for Rs 4 36 Lakh Scam in Fake Company Scheme सीतापुर-कंपनी बनाकर 34 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFraudster Arrested for Rs 4 36 Lakh Scam in Fake Company Scheme

सीतापुर-कंपनी बनाकर 34 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी

Sitapur News - सीतापुर में एक ठग पर फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रुपये की जालसाजी करने का आरोप लगा है। हरिश्चंद्र नामक पीड़ित ने 34 लोगों के साथ मिलकर ठग को 4,36,220 रुपये जमा कराए थे। आरोपी ने पैसे लौटाने का वादा किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 5 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-कंपनी बनाकर 34 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी

सीतापुर, संवाददाता। फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रूपए की जालसाजी करने वाले एक ठग के खिलाफ एससी एसटी कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित हरिश्चन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी आदर्शनगर, नैपालापुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर ने तहरीर में बताया कि कानपुर के बृजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र लाल सिंह चौहान, एमडी निवासी पनकी रोड कल्याणपुर जिला कानपुर ने विजन 21 इनफोटेक प्रा. लि. कम्पनी ब्रांच आफिस निकट हेड डाक पोस्ट आफिस पर सन 2008 में संचालित की थी। जिसमें हरिश्चंद्र ने 12830 रूपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से 34 व्यक्तियों का कुल 4,36,220 रुपया जमा कराया था।

जो उसके साथ-साथ अन्य 33 व्यक्तियों का था। लगभग तीन माह तक कम्पनी ने अपनी शर्तों का पालन किया। उसके बाद आरोपी बृजेंद्र सिंह सारा रूपया लेकर कम्पनी बन्द करके सीतापुर से भाग गया, लेकिन कानपुर में कंपनी चलती रही। ऐसे में पता लगाकर पीड़ित आरोपी के आफिस कानपुर गया और अपने जमा कराये रूपयों 436220 की मांग की, लेकिन विपक्षी ने रुपया वापस न देकर बाण्ड थमा दिया और कहा कि पांच वर्ष बाद दोगुना भुगतान किया जायेगा। ऐसे में पीड़ित बाण्ड लेकर वापस चला आया। बाण्ड की मियाद पूरी होने पर पीड़ित फिर कानपुर के कार्यालय गया तो आरोपी ने सीतापुर आकर भुगतान करने की बात की। वर्ष 2016 माह अक्टूबर में आरोपी सीतापुर आया और पीड़ित से बैंक एकाउंट नम्बर लेकर सारे बाण्ड की मूल प्रति ले ली और 15 दिन में खाते में सारा रूपया आने की बात बताई, लेकिन जब खाते में रूपया नहीं आया तो पीड़ित ने आरोपी से फोन पर बात की तो आरोपी ने एक बार फिर माह दिसम्बर में आकर नगद भुगतान देने की बात कही, लेकिन आरोपी ने आज तक पीड़ित का रूपया नहीं दिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी बृजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।