कम्पोजिट विद्यालय मनाजीत में वार्षिकोत्सव का आयोजन
Mau News - चिरैयाकोट के कम्पोजिट विद्यालय मनाजीत में वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन ने शिक्षा और...
चिरैयाकोट। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय मनाजीत के प्रांगण में रविवार को समारोह पूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं वार्षिक परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रांगण में वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन रामप्रताप यादव ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का भी होना अतिआवश्यक है। सेवानिवृत शिक्षक बीरबल राम को अंगवस्त्र, छड़ी, मोमेंटो देकर विदाई दी गई। खण्ड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सभी अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आह्वान किया।
ग्राम प्रधान जयप्रताप यादव ने अभिभावकों से बच्चों का नामांकन जल्द से जल्द करवाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन राम सेवक राम ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह प्रदेश प्रचार मंत्री, ब्रम्हानंद सिंह. प्रसेनजीत गौतम, बलिराम चन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय नारायण यादव, नंदू यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।