BJP s Waqf Reform Campaign Leaders Raise Awareness Among Minorities वक्फ संपत्ति का अनुचित प्रयोग करने वाले ही कर रहे हैं विरोध, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBJP s Waqf Reform Campaign Leaders Raise Awareness Among Minorities

वक्फ संपत्ति का अनुचित प्रयोग करने वाले ही कर रहे हैं विरोध

Shahjahnpur News - तिलहर में भाजपा के वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि वक्फ दान है, लेकिन कुछ घोटालेबाजों ने इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संपत्ति का अनुचित प्रयोग करने वाले ही कर रहे हैं विरोध

तिलहर, संवाददाता। भाजपा के वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह सहित भाजपा नेताओं ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जागरूक किया। अभियान के जिला संयोजक सुशील बाबू गुप्ता बबलू के साथ सबसे पहले मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संतोष सिंह ने कहा कि, वक्फ एक दान है जो वही व्यक्ति दे सकता है जिसका उस संपत्ति पर मलिकाना हक हो लेकिन कुछ घोटालेबाजों एवं भू माफियाओं ने इसे गोरखधंधा बना लिया है। बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो वक्फ संपत्ति का अनुचित प्रयोग कर रहे हैं।

सांसद अरुण सागर ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में वक्फ संशोधन करके मुस्लिम संपन्न लोगों को असीमित अधिकार देकर जमीनों पर अवैध कब्जा कराने का काम किया है। विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि वक्फ बिल में संशोधन करके भाजपा ने अच्छा बदलाव किया है। विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने कहा कि, बिल के संशोधन को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मुसलमानों में विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं। जिला संयोजक सुशील बाबू गुप्ता बबलू ने कहा कि यह संशोधन गरीब मुसलमानों के हित में है। इस दौरान एमएलसी सुधीर गुप्ता, केसी मिश्रा, पवन सिंह, नदीम अली, उपेंद्र पाल, अरुण यादव चैनू, सुशील बाबू गुप्ता बबलू, सौरभ गुप्ता रवि, उपेंद्र सिंह, सभासद सत्येंद्र सिंह सुशील, संदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।