स्कूल के पास सूटकेस में महिला का शव मिला
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर शिव नादर स्कूल के समीप एक काले सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो पाई है और इसकी उम्र लगभग 30 से 35 साल है। पुलिस ने पहचान बताने पर 25 हजार रुपये...

गुरुग्राम। गोल्फ कोर्स रोड पर शिव नादर स्कूल के समीप से एक महिला का शव गुरुग्राम पुलिस ने बरामद किया है। यह शव एक काले रंग के सूटकेस में था। महिला का शव गली-सड़ी हालत में है। पुलिस ने महिला की पहचान बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। गत तीन मई की शाम को थाना सुशांत लोक को एक सूचना मिली थी कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और गोल्फ कोर्स रोड के समीप स्थित शिव नादर स्कूल के समीप फुटपाथ के समीप अरावली जंगल में एक काला सूटकेस पड़ा है। इस सूटकेस से बदबू उठ रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस सूटकेस को खोला। इसमें एक महिला का शव गली-सड़ी अवस्था में था। महिला की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच लग रही है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम, फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि इस महिला की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है। उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में फैंका है। महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला ने हरे रंग का टॉप डाला हुआ है। काले रंग की जींस पहनी थी। पहचान करने का प्रयास पुलिस ने जांच में पाया कि मृतका के शरीर पर बाएं कंधे के थोड़ी नीचे काले व लाल रंग से मां गुदा हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव की पहचान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शव की पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। शव की पहचान होने के बाद हत्या आरोपी तक पहुंचा जाएगा। गोल्फ कोर्स रोड पर शिव नादर स्कूल के पास सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। थानों को भी सूचना दी गई है। सूटकेस यहां किसने रखा आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। -संदीप कुमार, प्रवक्ता, गुरुग्राम पुलिस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।