शबीना बी अंसारी को मिली पीएचडी की उपाधि
Shahjahnpur News - दीपपुर गांव की निवासी शबीना बी अंसारी को सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ से पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने डॉ़ दामोदर रेड्डी एनके की देखरेख में विज्ञान विषय में अपनी थिसिस पूरी की। शबीना ने...

शाहजहांपुर,संवाददाता। खुदागंज ब्लॉक के दीपपुर गांव निवासी शबीना बी अंसारी को सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ से पीएचडी की उपाधि मिली है। शबीना ने सीनियर साइंटिस्ट डॉ़ दामोदर रेड्डी एनके सुपरविजन के विज्ञान विषय में अपनी पीएचडी की थिसिस पूर्ण की। शबीना विज्ञान विषय में स्नातक व परास्नातक के साथ ही नेट व जेआरएफ भी पूर्ण कर चुकी हैं। शबीना के पिता अंसार हुसैन अंसारी बेसिक शिक्षा विभाग में कम्पोजिट कन्या खुदागंज में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं, व माता कुशल ग्रहणी हैं। शबीना अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देती हैं। उनकी इस सफलता से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।