एसबीआई के सीएसपी का उद्घाटन
श्रीबंशीधर नगर में भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मिनी बैंक के खुलने से स्थानीय लोगों को पैसे की निकासी और जमा करने में सहूलियत होगी। सीएसपी संचालक...

श्रीबंशीधर नगर। शहरी क्षेत्र के चेचरिया स्थित बीएसएनएल टावर के समीप भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी का उद्घाटन स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने फीता काटकर किया। उस दौरान विधायक अनंत ने सीएसपी संचालक को बधाई देते हुए कहा कि एसबीआई का मिनी बैंक खुलने से लोगों को पैसा निकासी व जमा करने में सहूलियत होगी। इस दौरान सीएसपी संचालक अंकुल कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक का मिनी बैंक खुलने से यहां के लोगों को मेन ब्रांच में जाने से राहत मिलेगी। यहां पर खाते से निकासी व जमा, पैन कार्ड, श्रम कार्ड और अन्य ऑनलाइन का कार्य किया जाता है।
मौके पर झामुमो के मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय, झामुमो के शहरी अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया, प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक जायसवाल, बबलू जयसवाल, राकेश जयसवाल (मिक्की बाबू), कामता प्रसाद, रामचंद्र पाठक, वीरेंद्र कमलापुरी, तस्लीम खान, अनिल कुमार, अजय कुमार, सुनील जायसवाल, बंगाली सिंह, गणेश ठाकुर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।