5 मई को खुल रहा है यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत, GMP में तेजी
IPO News Updates: शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। कल यानी 5 मई को Srigee DLM IPO ओपन हो रहा है।

IPO News Updates: शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। कल यानी 5 मई को Srigee DLM IPO ओपन हो रहा है। यह एसएमई आईपीओ 7 मई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 16.98 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 17.15 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
क्या है प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ के लिए GYR कैपिटल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जीएमपी दर्शाता है कि 17 प्रतिशत के आस-पास इसकी लिस्टिंग हो सकती है। 3 मई को यह जीएमपी 10.50 रुपये था। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगातार मजबूत हो रहा है।
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 4.80 करोड़ रुपये जुटाया था। बता दें, कंपनी में अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा रहेगा।
यह आईपीओ बीएसई एसएमई में लिस्ट होगा। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)