2100% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 10 हिस्सों में बंटवारा, मल्टीबैगर स्टॉक ने तय किया रिकॉर्ड डेट
Multibagger Stock: बीते कुछ सालों के दौरान शेयर बाजारों में जिन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसमें राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Rajasthan Tube Manufacturing Company) एक है।

Multibagger Stock: बीते कुछ सालों के दौरान शेयर बाजारों में जिन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसमें राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Rajasthan Tube Manufacturing Company) एक है। इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों का अब बंटवारा होने जा रहा है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट (Stock Split)
राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला किया गया है। कंपनी के शेयरों को बांटने के बाद इनकी फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। मौजूदा समय में राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बता दें, शेयर बाजार में यह मल्टीबैगर स्टॉक 8 मई को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी।
रिटर्न के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा
राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग के शेयर शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 287 रुपये के लेवल पर थे। पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 24 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में यह स्टॉक 144 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।
2025 में राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों ने 211 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में इस स्टॉक की कीमतों में 689 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 287.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 26 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 129.37 करोड़ रुपये का है।
‘मालिक’ घटा रहे हैं हिस्सेदारी
5 साल में राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों का भाव 2100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 198 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 34.08 प्रतिशत हो गया है। वहीं, पब्लिक के पास कंपनी में 65.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिसंबर तिमाही तक प्रमोटर के पास 34.19 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, पब्लिक के पास 65.81 प्रतिशत हिस्सा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)