‘प्यारा उत्तराखंड के आई संचालक के खिलाफ ज्ञापन
कांग्रेस ने 'प्यारा उत्तराखंड' नामक सोशल मीडिया आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि इस आईडी से पार्टी और...
सोशल मीडिया पर प्यारा उत्तराखंड नाम से चल रहे आईडी के खिलाफ कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही संचालक की गिरफ्तारी की भी मांग की है। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अजय साह से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर उत्तराखंड नाम से एक आईडी से व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस पार्टी व पूर्व सीएम पर नकारात्मक एवं भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री की छबि खराब करने का काम किया जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर आईडी को संचालित करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, ललित गोस्वामी, कुंदन गिरी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।