गोदाम से लाखों का माल ट्रक में भर ले गए बदमाश
नोएडा के सेक्टर-68 में एक ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये का कागज चोरी हो गया। दो मई को दिन के समय बदमाश ट्रक में कागज भरकर ले गए। गोदाम के पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हो गई है।...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-68 में खराब कागज खरीदकर एकत्र करने वाली ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम से लाखों का माल चोरी हो गया। बदमाश दिनदहाड़े ट्रक में माल भरकर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस दोनों पक्षों में रुपये के लेनदेन का मामला बता रही है। सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट में रहने वाले ऋषिपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भाई रोशन लाल के साथ सेक्टर-68 में एक ट्रेडिंग कंपनी चलाते हैं। उनकी कंपनी द्वारा शहर की कंपनियों से निकलने वाला खराब कागज खरीदकर एकत्र किया जाता है। इसके बाद कागज को ट्रक में भरकर उत्तराखंड के काशीपुर स्थित मैसर्स सिद्धार्थ पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड को भेजा जाता है।
दो मई की सुबह 11:30 से दोपहर 3:45 के बीच में गोदाम में रखा करीब 10 टन कागज चोरी हो गया, जिसकी कीमत करीब दो लाख 70 हजार रुपये है। गोदाम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक ट्रक में माल जाते हुए कैद हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक में माल भरकर ले जाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों और शिकायतकर्ता के बीच लेनदेन का मामला है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से उसका कोई लेनदेन नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।