Auction of Old Trees at Kareli School Eucalyptus and Subabul Sold for 2 57 Lakhs पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेली के पेड़ों की हुई नीलामी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAuction of Old Trees at Kareli School Eucalyptus and Subabul Sold for 2 57 Lakhs

पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेली के पेड़ों की हुई नीलामी

Pilibhit News - बिलसंडा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेली में कई वर्ष पुराने 48 पेड़ों की नीलामी की गई। शिक्षा विभाग के निर्देश पर की गई इस नीलामी में 46 यूकेलिप्टिस और 2 सुबबूल पेड़ शामिल थे। नीलामी में जगदीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 4 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेली के पेड़ों की हुई नीलामी

बिलसंडा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेली में कई वर्ष पुराने पेड़ों की नीलामी बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर गठित कमेटी ने अपनी मौजूदगी में करा दी। आंधी और तूफान से छात्र-छात्राओं के खतरे को देखते हुए विभाग ने 46 यूकेलिप्टिस, दो सुबबूल के पेड़ों की नीलामी की। खंड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने बताया कि वन विभाग ने पेड़ों का मूल्यांकन किया। 48 पेड़ों का मूल्यांकन एक लाख 81 हजार पांच सौ चौसठ रुपये किया गया था। नीलामी के लिए इलाके के कई लकड़ी ठेकेदार और आरा मशीन के लोग पहुंचे। नायब तहसीलदार, बीईओ और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में 85 बोलीदाता शनिवार को करेली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे।

नीलामी प्रक्रिया में बिलसंडा के जगदीश शरण गुप्ता ने अधिकतम बोली दो लाख 57 हजार लगाकर पेड़ों को खरीद लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।