नर्सिंग के छात्रों ने ली समर्पण व करुणा भाव से मरीजों की सेवा का संकल्प
Barabanki News - बाराबंकी में हिंद मेडिकल कॉलेज में लैंप लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सिंग छात्रों ने मरीजों की सेवा करने की शपथ ली। संस्थान के मुखिया ने नर्सिंग को मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य बताया और कहा...

बाराबंकी। हिंद मेडिकल कॉलेज में शनिवार को लैंप लाइटिंग कार्यक्रम आयेजित किया गया। इसमें नर्सिंग के छात्रों ने कर्तव्य परायणता, समर्पण व करुणा भाव से मरीजों की सेवा करने की शपथ ली। इस मौके पर संस्थान के मुखिया आचार्य अमोद कुमार सचान ने नर्सिंग को मानव सेवा का सर्वोच्च पुनीत कार्य बताया। कहा कि मरीज की सेवा में डॉक्टर का 10 फीसद व नर्सिंग स्टाफ का 90 फीसद योगदान होता है। नर्सिंग स्टाफ मरीज के साथ 24 घंटे रहकर कार्य करते हैं। डॉ.सचान ने कहा कि जब कोई मरीज ठीक होता है तो उसकी दुआएं सेवाकर्ता को मिलती हैं। किंतु यह दुआएं उन्हीं को नसीब होती हैं, जो प्रेम, करुणा, दया व सहृदय भाव के साथ सेवा देते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. दीपक मालवीय,प्रो. ज्योति श्रीवास्तव, सीएमएस डा. अभय श्रीवास्तव, डा. देवाशीष मुकर्जी, नर्सिंग प्राचार्या डा. सुस्मिता, फार्मेसी प्राचार्य अमित प्रताप सिंह, पैरामेडिकल प्राचार्य डा. एसएच काज़ी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।