बाल संसद चुनने के लिए 480 विद्यार्थियों ने डाले वोट
लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक विधि से किया गया। आचार्य प्रमेंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया उनके नेतृत्व कौशल को विकसित...

लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में विद्या भारती योजना अनुसार बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक विधि से किया गया। चुनाव प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक विधि से बाल संसद का गठन किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होने से भविष्य में उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रभारी मधुमिता शर्मा ने कहा कि बाल संसद चुनाव स्कूल में लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास की प्रकिया का प्रयास करता है। स्कूल के माध्यम से विद्यार्थी आने वाले भविष्य में चुनावी पद्धति को सीख सकते हैं। मौके पर चुनावी पर्यवेक्षक मधुमिता शर्मा, चुनावी सर्वाधिकारी प्रमेंद्र सिंह, पीठासीन अधिकारी जया मिश्रा, सामग्री कोषांग श्वेता संदेश, विकास भारती।
छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने काफी उत्सुकता के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें पोलिंग आफिसर और पीठासीन अधिकारी द्वारा चुनाव संपन्न होने के उपरांत विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। कुल 480 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किए। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नौ मई को होगा। जिसमें बाल भारती, कन्या भारती और किशोर भारती के चयनित विद्यार्थियों को उनके पद के लिए शपथ दिलाया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका और कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।