उर्दू डिप्लोमा परीक्षा में 70 विद्यार्थी हुए शामिल
लोहरदगा में जामेअतुल मोहसेनात में एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा के डिस्टेंस कोर्स की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 70 विद्यार्थी शामिल हुए। हर साल 100 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होता है और सभी को उर्दू...

लोहरदगा, संवाददाता।जामेअतुल मोहसेनात बंगला रोड, लोहरदगा में रविवार को एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा के डिस्टेंस कोर्स की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 61 छात्राएं और नौ छात्रों सहित 70 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सेंटर इंचार्ज मो अमीनुद्दीन ने बताया कि जामेअतुल मोहसेनात में हर साल 100 विद्यार्थियों का का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसमें सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को उर्दू डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाता है। उर्दू भाषा के विकास, प्रचार और प्रसार के लिए पिछले 10 सालों से जमायतुल मोहसेनात में शिक्षण संस्थान संचालित है। उर्दू की पढ़ाई करने की इच्छा रखनेवालों को यहां बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जाता है। परीक्षा के आयोजन में रेहाना खातुन, महताबां अमीन, शगुफी सबा, कहकशां नाज़, फरहीन और शिरिन का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।